logo

सत्संग मंदिर में जानवर के अवशेष मिलने पर तनाव पुलिस व प्रबुद्ध लोगों ने कराया शांत, होगी कार्रवाई

फारबिसगंज के सैफगंज स्थित सतसंग मंदिर में मंगलवार की अहले सुबह जानवर के अवशेष मिलने से सनसनी फल गई। घटना की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई और लोग काफी आक्रोशित हो गए। बकरीद के दूसरे दिन ही इस तरह के घटना से हिन्दू धर्मवलंबियों में एक खास वर्ग के प्रति पनपती आक्रोश व तनाव को प्रशासनिक सूझबूझ व प्रबुद्धजनों के सहयोग से लोगों को शांत कराया गया। सतसंग मंदिर के संचालक महेश प्रसाद साह ने बताया कि सुबह जब वह पांच बजे के करीब सतसंग मंदिर पहुंचा तो नजारा देख दंग रह गए। बताया कि मंदिर परिसर में जानवर का चमड़ा, मांस फेंका पड़ा है। उसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि व फारबिसगंज थाना को दिया गया। घटना के बाद माहौल नहीं बिगड़े इसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सक्रियता से लगे दिखे। मुखिया दिलीप पासवान, पैक्स अध्यक्ष रंजन मंडल, पूर्व सरपंच कृष्णानंद कुंवर, सत्यनारायण यादव, दयानंद राम, अजय साह,विमल साह,राजू साह, राधा रमण साह, ओम प्रकाश साह,मनीष साह, बबलू साह, विवेक साह,अमन साह,दिनैश ठाकुर, अखिलेश सिंह,आदि लोगों को शांत कराते हुए आपसी सहयोग से सड़क बंद कराने व सीसीटीवी के लिए धनराशि इकठ्ठा किया गया। तथा जल्द ही शान्ति समिति कि बैठक आयोजित करने की बात कही।

18
8573 views