logo

तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले कुरम गेट पे शराब की नशे मैं एक यक्ति का एक्सीडेंट

तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले कुरम गेट मैं एक यक्ति पूरे शराब की नशे मैं सीधा जा टकराया सरकारी बस से । यक्ति पूरे नशे मैं था । वो शराब की दुकान पे काफी देर से शराब पी रहा था । और फिर वहां से रवाना हुवा। तेज़ रफ्तार से सरकारी बस से जा टकराया । सिर पाव पे गहरी चोट और उसे कांचीपुरम के स्वास्तिक सरकारी अस्पताल 108 एंबुलेंस से पहुंचाया। इस एक्सीडेंट से यात्री लोगो को परेशानी उठानी पड़ी ।काफी संख्या मैं लोगो की भीड़। यात्रियों को रोडवेज से भेजा गया।

Reporter
Yogesh

129
8894 views