
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवकों की हुई मौत, मचा कोहराम
निघासन (लखीमपुर खीरी)। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार एक युवक की तो मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आनन-फानन में ग्रामीणों की सहायता से घायल युवक को सीएससी भेज दिया,जहां चिकित्सकों ने उसको भी मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना दुबहा क्रेशर के पास बताया जा रहा है, जहां पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक सवार मुन्ना लाल पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम कौड़िया थाना निघासन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी मिलते ही गांव में आनन-फानन मच गया में और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल युवक को 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया जहां पर चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। उधर घटना की जानकारी मिलतेे ही परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजने की तैयारी में जुट गई है।