logo

चंदला:ग्राम पंचायत बंजारी ग्राम चिलमनपुवा में। नई शिक्षण स‌‌‌त्र के पहले दिन प्रा.शाला चिलमनपुवा मेें प्रेवेशो‌तसव महोत्सव बड़ी धूम धाम सेे मनाया गया।

ग्राम चिलमनपुवा वालो ने न ई शिक्षण सत्र की शुरुआत के पहले दिन। शिक्षका कु.मनीषा अहिरवार द्वारा शाला 10:20 में शाला में उपस्थित होकर स्कूल के बच्चों के साथ में धूम धाम से मनाया गया। जब कि धीरेंद्र पांडेय रिपोर्ट एवं दैनिक भास्कर न्यूज चैनल द्वारा प्रा. शाला. चिलमनपुवा के बारे में सापा है कि शाला बंद पाई गई। रिपोर्टर का आना 9:10 बजे हुआ था। उस समय स्कूल बंद था। जो कि ग्राम वासियों द्वारा बताया गया।।

5
5112 views