logo

गला घोंटकर महिला की हत्या, हाथ-पैर बांध फेंका

गोंडा। खरगूपुर क्षेत्र में एक महिला की उसके दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने महिला के दुपट्टे से ही उसका गला कसकर और हाथ-पैर बांधकर शव को खरगूपुर थाना क्षेत्र के नरहरिया गांव के समीप कुंआनो नदी के किनारे फेंक दिया। गांव के लोगों ने महिला का दुपट्टे से गला कसा हुआ और हाथ-पैर बंधा देखा तो पुलिस को सूचना दी। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने महिला की शिनाख्त कराई तो वह श्रावस्ती जिले के इटहना घाट की रहने वाली निकली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खरगूपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर नरहरिया गांव के समीप कुंआनो नदी के किनारे एक 32 वर्षीय महिला का शव बुधवार की सुबह पड़ा पाया गया। महिला का गला उसके ही दुपट्टे से कसा था और उसके दोनों हाथ पीछे से व पैर भी बंधे थे। गांव के एक व्यक्ति ने शव पड़ा देखा तो वहां आसपास के गांव के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू की। महिला की शिनाख्त उसके सीमावर्ती जिले श्रावस्ती के इटहना घाट थाना न्यू मॉडर्न की रहने वाली कैसरजहां (32) पत्नी गोली के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक हत्यारों ने उसकी दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दी और दुपट्टे से ही दोनों हाथ पीछे से व पैर बांधकर शव को नदी किनारे फेंक दिया।

121
2849 views