logo

नगर परिषद डूमर कछार और बनगंवा CMO विहीन से ठप्प हुए कार्य ।

अनूपपुर जिला अंतर्गत नव गठित नगर परिषद डूमर कछार और बनगंवा में जून माह के प्रथम सप्ताह में CMO श्री राजेन्द्र कुशवाहा का स्थानांतरण हो गया है।श्री कुशवाहा बनगंवा के CMO के पद पर कार्यरत होने के साथ ही डूमर कछार नगर परिषद के प्रभार में थे।उक्त दोनों नगर परिषद में कोई भी प्रशाशनिक अधिकारी(CMO) की पदस्थापना नहीं होने के कारण समस्त कार्य प्रभावित हो रहे हैं,साथ ही हितग्राहियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय स्तर पर दोनों नगर परिषद में अवाम के बीच काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है।जानकारी प्राप्त हुई है कि अभी तक कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में किसी को प्रभार भी नहीं सौंपा गया है। अवाम के द्वारा सरकार से CMO की अविलम्ब पदस्थापना की मांग किया गया है।

108
8369 views