#भरतपुर। नदबई थाना क्षेत्र में चोर ट्रांसफार्मरों को निशाना बनाकर उनमें से तेल और कई कीमती सामान चोरी कर फरार हो रहे हैं।
#भरतपुर। नदबई थाना क्षेत्र में चोर ट्रांसफार्मरों को निशाना बनाकर उनमें से तेल और कई कीमती सामान चोरी कर फरार हो रहे हैं। बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता धर्मवीर सिंह ने मंगलवार शाम को नदबई थाने में मामला दर्ज करवा कर बताया कि 4 जून की रात को गांव बरौलीरान के मनीराम के ट्रांसफार्मर से चोर 82 लीटर तेल चोरी कर ले गए। जिसकी कीमत 9679.28 रुपए है। इसी तरह 17 जून की रात को उप मण्डल अभियन्ता प्रभारी बीएसएनएल गांव बरौलीरान के ट्रांसफार्मर की कोर व तेल को चोर चोरी कर ले गए। जिसकी कीमत 46247.43 रूपए है। कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि पहले भी चोरों द्वारा अलग-अलग गांव में ट्रांसफार्मर को निशाना बनाते हुए तेल और कई कीमती सामान चोरी कर लिया था। जिससे विद्युत विभाग को लाखों का नुकसान हो चुका है। चोरी होने पर समय-समय पर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है, लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक चोरी की एक भी वारदात का खुलासा नहीं किया गया।