logo

बरही में जगह कह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की रही धूम

बरही (हजारीबाग) : बरही में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर प्रखंड मुख्यालय से लेकर विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थानों, विद्यालयों, पंचायत सचिवालयों समेत कई जगह खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिली। कोई घर के बगीचे तो कोई घर के छत पर भी योग किया। ज्यादतर लोग सार्वजनिक स्थल पर योग शिक्षकों की उपस्थिति में सामूहिक रुप से योगाभ्यास किया। प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में बीडीओ क्रिस्टीना रीचा इंदवार, सीओ आरएन खालखो, सीआई सतीश कुमार, बीसीओ संजय यादव, जिप प्रीति गुप्ता, योग शिक्षक राजकुमार यादव, रंजीत केशरी आदि ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वहीं बरही अनुमंडलीय अस्पताल में डीएस डा. प्रकाश ज्ञानी, भामाशाह सरस्वती विद्या मंदिर में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, विद्यालय के अध्यक्ष अमित साहू व प्रधानाचार्य रजनीश पांडे ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।खोड़ाहर स्थित लोटस गार्डेन वर्ल्ड स्कूल में योग गुरु के रूप में आचार्य मंजीत कुमार मोंटी ने योग करवाया, वहीं प्रधानाचार्य समीर बड़जात्या ने बच्चों को योग के महत्व को बताया।इंडियन पब्लिक स्कूल सिंहपुर ओरिया के प्रांगण में विद्यालय के संचालक बासुदेव साव के देख रेख में किया गया। खोड़ाहर में स्थित डीपीएस बरही में निदेशक विजय कुमार व खेल शिक्षक रोहित कुमार की देखरेख स्कूली बच्चों ने योग किया। वहीं पंचमाधव में स्थित आईलेक्स पब्लिक स्कूल में निदेशक शैलेश कुमार, रॉयल आर्किड इंटरनेशनल स्कूल, चकुराटांड में प्रिंसिपल अनूप कुमार सिंह, श्रीदस पब्लिक स्कूल, बरही में प्राचार्य विकास कुमार, दिल्ली पब्लिक स्कूल, खोड़ाहर में निदेशक विजय कुमार, उच्च विद्यालय करियातपुर में एचम जय गोविंद प्रसाद, रेनबो पब्लिक स्कूल में निदेशक सिकंदर कुशवाहा, डीएवी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य एके सिंह, कस्तूरबा विद्यालय बरसोत में वार्डन नेहा कुमारी, आरएनवाईएम कॉलेज बरही में प्राचार्य डा. विमल किशोर व एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर डा. अरुणा रानी, नवोदय पब्लिक स्कूल साधनापुरी में प्राचार्य सुधीर चंद्रा, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल रसोइया धमना में निदेशक चंदन कुमार व प्रिंसिपल कृष्णा साहू, सेंट्रल मिशन स्कूल रसोइया धमना केप्रिंसिपल नितेश कुमार, जेएन पब्लिक स्कूल में निदेशक डा. सुनील दत्ता, उच्च विद्यालय खोड़ाहर में एचएम डॉ. सुनील कुमार यादव, सनराइज एकेडमी, करियातपुर में निदेशक सुरेश प्रसाद के देखरेख में योगा अभ्यास किया गया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पटना रोड में कार्यक्रम का उद्घाटन बीके रीना बहन ने की। जिसमे उक्त संस्थानों से जुड़े लोग, विद्यार्थी सहित कई योग प्रमियो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

28
7786 views