logo

बहराइच कोतवाली देहात के मोहल्ला माधवपुरी सूफीपुर में अज्ञात बाइक सवार ने की फायरिंग

बहराइच। शहर के मोहल्ला सूफीपुरा में शनिवार दोपहर एक सेवानिवृत्त डीजीसी घर के बाहर बैठे थे, तभी बाइक से आए अज्ञात ने बाइक खड़ी कर फायरिंग कर दी। हमले में वह बाल बाल बच गए।
घटना की जानकारी होने पर एसपी, एएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर निरीक्षण किया।
कोतवाली देहात के मोहल्ला माधवपुरी सूफीपुरा निवासी शिव नारायण सिंह पुत्र जिमीदार सिंह सेवानिवृत्त डीजीसी हैं, उनका बेटा संजय सिंह सदर तहसील में मॉल बाबू के पद पर तैनात है।
शनिवार को सेवानिवृत्त डीजीसी घर के सामने बरामदे में बैठे थे, दोपहर डेढ़ बजे एक अज्ञात बाइक सवार आया, उसने बाइक खड़ी कर शिव नारायण पर फायरिंग कर दी। हालांकि वह बाल बाल बच गए। मकान परिसर में ही कपड़ा प्रेस कर रहे सिराज ने फायरिंग की आवाज सुनकर सेवानिवृत्त डीजीसी को घर के अंदर किया। इसके बाद बाइक सवार फरार हो गया।
घटना की जानकारी होने पर एसपी वृंदा शुक्ला, एएसपी रामनंद कुशवाहा, सीओ राजीव सिसोदिया, कोतवाल देहात बीके मिश्रा और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। एसपी ने आसपास के लोगों से पूछताछ की।
कोतवाली देहात पुलिस को जल्द घटना के खुलासा करने का निर्देश दिया।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

135
2435 views