logo

युवक ने फांसी लगाकर की, अपनी जीवन लीला समाप्त


कैलारस - थाना कैलारस क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरपुर में अंकुश पुत्र कल्लू रावत उम्र 21वर्ष निवासी थरा, थाना जौरा का रहने वाला है हाल निवास डोंगरपुर में किराए के मकान में रहता था।कैलारस में मूमोज (चाट )का ठेला लगाकर अपना जीवन यापन कर रहा था लेकिन कल रात्रि में अपने ही घर के अंदर डोंगरपुर में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली,जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा कैलारस पुलिस थाने दी गई। और सूचना मिलते ही कैलारस उपनिरीक्षक रामचंद्र गुप्ता,अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा शव को कैलारस पीएम हाउस में लाया गया है जहां डॉक्टरों द्वारा पीएम कराकर, शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर, विवेचना की जा रही है। युवक ने यह कदम क्यों उठाया,पुलिस इसकी जांच में जुटी है।

10
1077 views