फर्जी spoof पेमेंट कर ले गए सामान शक होने पर दुकानदार ने पकडा
(मसकनवा): तीन लड़के चकमा देकर भाग निकले शक होने पर चेक किया तो निकला फर्जी स्क्रीनशॉट, मामला मसकनवा बाजार (गोंडा) अंकित गारमेंट्स पर 3500 का कपड़ा लिए उसके बाद पेमेंट किये जाने लगे Sound box नहीं बोला तो कपड़ा नहीं दिया
फिर D.M गारमेंट्स पर गए उनके यहां 3 जीन्स 2शर्ट और कुर्ता पैजामा लिया
उसके बाद gpay scan किया बोला Dm गारमेंट्स पेमेंट किया 4100 successfull हो गया है
दिखाकर चकमा देकर भाग निकले दुकानदार अकाउंट चेक किये तो पैसा ही नहीं आया
फिर Gpay केयर पर बात किए ओ बोले कोई पेमेंट नहीं दिखा रहा है
उन्हें लगा हमारे साथ फ्रॉड कर गये,
उसके बाद बभनान रोड नीरज गारमेंट्स के यहां पर 2500का कपड़ा लिया
उसके बाद वहां scan किया successful दिखा कर जाने लगे ओ बोले sound box नहीं बोला पैसा नहीं आया
तो बोले की पेंडिंग मे हो गया तो बोले की आप पर successful दिखा रहा है
सभी व्यापारी भाई से निवेदन है ऐसे फ्रॉड से बचे, और पेमेंट बिना चेक किए जाने ना दें! धन्यवाद.