logo

संस्कारधानी हुई शर्मशार।

पुलिस भले से डबल मर्डर के हत्यारे को 2 महीने तक ना पकड़ पाए भले से वो कबाड़ ब्लास्ट के आरोपियों को दो माह बाद भी ना पकड़ पाए। लेकिन आज भी वह चालानी कार्रवाई के नाम पर आम जनमानस को प्रताड़ित करने में सबसे आगे है । जीता जागता उदाहरण तब देखने मिला जब एक युवक को पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस की जबरन की कार्रवाई का सामना करना पड़ा। व्यक्ति द्वारा चालान कटवाना स्वीकार किया गया परंतु बावजूद उस के व्यक्ति को थाने ले जाकर के मारपीट की गई। जिसमें उसके हाथ में गंभीर चोट आई साथ ही उसके लिए जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया।

पुलिस की ये कार्यवाही निंदनीय है। हम आशा करते हैं की पुलिस अधीक्षक महोदय इन पुलिस वालों पर कार्रवाई करेंगे।

19
9706 views