logo

जिला जेल के बंदियों के परिजनों ने मुलाकात की व्यवस्था कराने की मांग की

मारकुंडी (सोनभद्र, उप्र) । जिला कारागार में बंद बंदियों के परिजनों ने उनसे मुलाकात करने की अनुमति देने तथा इसकी व्यवस्था कराने की शासन प्रशासन से की मांग की है। 

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी से बचाव और सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन से लेकर शासन प्रशासन तक ने चौकसी बरतने हुए मार्च से ही जिला कारागार में बंद बंदियों के परिजनों की मुलाकात बन्द करवा दी थी।

इसको लेकर बंदियों के परिजनों ने 10 माह का समय बीतने के पश्चात बताया कि आज की परिवेश में कोरोना वायरस को लेकर सभी जगह सुरक्षा रखते हुए सामान्य स्थिति हो गई है, सभी जगह स्कूल कॉलेज खुलने के साथ आम सभी लोग अपनी सुरक्षा रखते हुए सभी जगह आ जा रहे हैं, लेकिन अभी तक जिला कारागार में बंद बंदियों के परिजनों को मुलाकात की कोई व्यवस्था नहीं हुई है। जिससे कारागार में बंद बंदियों के परिजनों ने शासन प्रशासन से मुलाकात की  अनुमति देने की मांग की है।

इस सम्बन्ध में जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि अभी तक मुख्यालय से बंदियों की परिजनों से मुलाकात की व्यवस्था करवाने का कोई आदेश नहीं मिला है। आदेश मिलते ही सुरक्षा व्यवस्था रखते हुए मुलाकात शुरू करा दी जाएगी।

264
14899 views