logo

ललितपुर में होने जा रही है दिव्य भागवत

ललितपुर उत्तर प्रदेश में 24 जून से 30 जून होने जा रही है दिव्य भागवत भागवत व्यास वृंदावन के प्रसिद्ध संत श्री मलूक पीठाधीश्वर द्वाराचार्य राजेंद्र दास जी महाराज के श्री मुख से होगी संचालकों का कहना है यह कथा नियमित सायं 4 बजे से प्रारंभ होगी। कहा जाता है भागवत सुने जाने मात्र से जीव का कल्याण होता है और समस्त पापो से छूटकर मिल जाता है सभी कामनाओं को पूर्ति भी भागवत सुनने मात्र से हो जाती है।

112
3072 views