
एनआरएचएम घोटाले के आरोपी पूर्व विधायक के घर सीबीआई की नोटिस चस्पा
बहराइच (उत्तर प्रदेश)। एनआरएचएम घोटाले के आरोपी समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव को सीबीआई कोर्ट ने दस दिसंबर को तलब किया है।
श्री श्रीवास्तव के घर पर नहीं मिलने के कारण पूर्व विधायक के दरवाजे पर सीबीआई की टीम ने उनके आवास पर नोटिस चस्पा की है।
एनआरएचएम घोटाले के आरोपी पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव सीबीआई कोर्ट गाजियाबाद से जमानत पर चल रहे हैं। वह पहले कांग्रेस से वर्ष 2012 में विधायक बने थे। हालांकि वर्ष 2017 में उन्होंने सपा के टिकट से चुनाव लड़ा और हार गए।
पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव लंबे समय तक जेल में बंद रहे थे। सीबीआई कोर्ट उनके मामले की सुनवाई कर रही थी। सीबीआई कोर्ट ने पूर्व विधायक को सम्मान जारी किया है। जारी नोटिस के तहत दस दिसंबर को उनको गाजियाबाद कोर्ट में तलब किया गया है। टीम सम्मन लेकर रविवार को बहराइच पहुंची।
उनके पयागपुर स्थित मकान पर नहीं मिलने के कारण उनके आवास के दरवाजे पर नोटिस को दरवाजे पर चस्पा कर दिया गया है। पयागपुर थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक के आवास पर नोटिस चस्पा की गई है। सीबीआई कोर्ट में पूर्व विधायक को हाजिर होना है।