
*भू-माफियाओं का आतंक शहर में रुकने का नहीं ले रहा नाम, गरीबो की जमीन पर भूमाफिया कर रहे कब्ज़ा*
-दिनेश कुमार की जमीन पर भू माफिया धनप्रकाश पाठक और उनकी पत्नी रंजना पाठक पुलिस की सह पर किया कब्ज़ा
गोरखपुर।शहर सहित जिले में इन दिनों भूमाफियाओं का आतंक है। किसी भी जगह भोले-भाले लोगों जमीन व भूखण्ड पर माफिया कब्जा कर रहे हैं।मामला पुलिस तक पहुंच रहा है,लेकिन माफिया अपनी पहुंच से पुलिस को भी दबा रहे हैं।अब लोगों में दहशत है।माफिया दिनों-दिन हावी हो रहा है। खाली भूखण्ड व जमीनों पर हिस्ट्रीशीटर व अन्य लोग ग्रुप बनाकर कब्जा कर रहे हैं।रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के मोहल्ला रसुलपुर के रहने वाले दिनेश कुमार ने प्रेसक्लब पर पहुचकर प्रेसवार्ता में बताया कि मोहल्ला रसुलपुर थाना रामगढ़ताल जिला गोरखपुर में स्थित भवन-122 ई जो कि प्रार्थी दिनेश कुमार के नाम से है।पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि नौकायान चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दीपमंजरी पाण्डेय अपने हमराही सहित धनप्रकाश पाठक और उनकी पत्नी रंजना पाठक निवासीगण ग्राम व पोस्ट-धुरिया थाना कसया जिला कुशीनगर, द्वारा मिलकर प्रार्थी के मकान में स्थित दीवाल व गेट तोड़े जाने पर दिनेश कुमार द्वारा जब विरोध किया गया तो गाली-गप्ता देते हुए फर्जी मुकदमे में फसाये जाने व धमकी देने लगे।और बताया कि
प्रार्थी का भवन सं0-122ई0 मौजा रसुलपुर, थाना रामगढ़ताल जिला गोरखपुर का रहने वाला हूँ, प्रार्थी के भवन संख्या-122ई० उपरोक्त का तन्हा स्वामी व मालिक है बिगत 20 वर्षों से गृहकर भी भर रहा है प्रार्थी के पुर्वज उपरोक्त भवन में जानवर पाल रखे थे वर्तमान में प्रार्थी द्वारा सामन रखकर स्टोर के रूप में प्रयोग किया जा रहा था।लेकिन धनप्रकाश पाठक ग्राम व पोस्ट धुरिया थाना कसया जिला कुशीनगर का रहने वाला है जो कि अपराधिक व भू-माफिया किस्म का है विगत कई वर्षों से प्रार्थी की उक्त भवन पर ऐन-केन प्रकारेण कब्जा करने पर आमदा है पूर्व में भी कब्जा करने का प्रयास कर चुका है।प्रार्थी ने इस सम्बन्ध में सिविल जज जूनियर डिविजन कोर्ट नं0-1 गोरखपुर न्यायालय में वाद संख्या-938/22 दिनेश कुमार बनाम रंजना पाठक दाखिल किया है।जिसमें धनप्रकाश पाठक की पत्नी रंजना पाठक मुकदमें में हाजिर है।इसके बावजुद उपरोक्त लोग पुलिस की मददत से कब्जा करने का प्रयास करते रहते हैं। पूर्व में रंजना पाठक द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर लेखपाल द्वारा यह रिपोर्ट दी गयी थी। की भवन संख्या-122ई0 पर प्रार्थी का ही कब्जा है।लेखपाल द्वारा अपने रिपोर्ट में न्यायालय अनुतोष प्राप्त करने के लिए रंजना पाठक को कहा गया।इसके बावजुद बिना किसी सक्षम न्यायालय के आदेश के बिना किसी विधिक अधिकार के बीते 23 जून 2024 को नौकायान चौकी प्रभारी दीपमंजरी पांडये अपने हमराही सहित गोरखपुर रंजना पाठक धनप्रकाश पाठक एक होकर प्रार्थी के भवन संख्या-122ई0 पर आये प्रार्थी के भवन की दीवाल व गेट को तोडने लगे, जानकारी होने पर जब प्रार्थी भवन पर जा रहा था रास्ते मे ही कुछ दूरी पर नौकायान चौकी प्रभारी दीपमंजरी पांडये व सिपाहियो ने प्रार्थी को रोक लिया और गाली-गुप्ता देते हुए बोले की ज्यादा बोलोगें तो ऐसा केश लगा कर अन्दर कर देगें की जेल में सड़ जाओगे।बिना किसी साक्ष्य के न्यायालय के आदेश के उपरोक्त पुलिस वाले के सह पर धनप्रकाश पाठक, रंजना पाठक गेट व दीवाल तोड कर स्टोर में रखा सामान गायब करा दिया। और जबरदस्ती गेट तोडकर उसके स्थान पर दीवाल खडा कर कब्जा करने लगे।जिसका मोबाइल से किया हुआ रिकार्डिंग प्रार्थी के पास मौजूद है।बिना किसी सक्षम न्यायालय के आदेश के थाना रामगढ़ताल की पुलिस सक्षम विधिविरूद्ध कार्य किया है।इस लिए प्रार्थी सूचना दे रहा है।प्रार्थी के अंदर डर बना हुआ है कि किसी भी वक्त धनप्रकाश पाठक, रंजना पाठक पुलिस से मिलकर हमारे ऊपर मुकदमा दर्ज कराकर हमे जेल भेज देंगे।जब पुलिस ही भू-माफिया का साथ दे रहा है तो मैं अब किसके पास न्याय मांगने के लिए कहां जाऊं।