logo

गौरेला में सनसनीखेज वारदात, नकाबपोश युवक ने दिनदहाड़े छात्रा की गर्दन काटकर हत्या, नगर में दहशत का माहौल

छत्तीसगढ़ गौरेला पेंड्रा मरवाही - जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि एक नकाबपोश युवक ने दिन दहाड़े गौरैला थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक के पास एक छात्रा की गला काटकर हत्या कर दी है। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान किसी ने भी युवक को रोकने की कोशिश नहीं की। जिसके बाद से पूरे नगर में दहशत का माहौल है।
बता दें कि हत्या की यह पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ हत्या से पहले युवक ने युवती से उसका मोबाइल माँगा और फिर उस पर चाकू से वार कर मौके से फरार हो गया। वही पुलिस ने नाकेबंदी शुरू कर दी है और हत्यारे युवक को पकड़ने की कोशिश में जुट गई है।

युवती का नाम रंजीता यादव ( 21 वर्षीय) बताया जा रहा है जो कि गौरेला थाना क्षेत्र की रहने वाली है।

102
5742 views