logo

भागलपुर के गरीब भूमिहीनों को जो दीपनगर में बसे हैं उन्हें बास्केट पर्चा देना होगाभूमिहीनों को जमीन दो

दीपनगर क्षेत्र भागलपुर में गरीब भूमिहीन परिवार पिछले कई पुस्तकों से बिहार सरकार की जमीन पर रहते आ रहे हैं पर निगम हुआ भू माफियाओं द्वारा उन्हें उजाड़ने की कोशिश की जा रही है बिहार सरकार से इन गरीब भूमि है इन्होंने कई बार आंदोलन कर बसोनवास की जमीन की मांग की है पिछले दिनों 16 जून 2024 को एक गरीब दलित महिला के साथ रेप हुआ फांसी लगाकर हत्या करने की घटना भूमाफियाओं द्वारा करने की आशंका है इसके प्रतिवाद में आम नागरिकों भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी वह अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति द्वारा यह मांग की एक जुलूस लेकर जिला पदाधिकारी भागलपुर के समक्ष प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सोपा ज्ञापन के बाद भू माफिया एवं वार्ड पार्षद एक आम बैठक कर हत्या को फांसी का रूप देने का प्रयास किया गया और गरीब भूमिहीनों को प्रताड़ित भी करने की प्रयास की गई इन दबंगों ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को झूठा पार्टी मना इन लोगों ने कहा कि ऐसा कोई पार्टी ही नहीं है जिनको यह आंदोलन का अधिकार हो

2
1164 views