logo

सड़कों के गड्ढे तोड़ रहे लोगों के हाथ-पैर, गड्ढे बना सकते हैं अपंग, गहरे गड्ढों में फुटबॉल की तरह उछल रहे वाहन, कोई सुध लेने वाला नहीं

गिरीडीह/भंडारीडीह:- भले ही विकास को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हों लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा एवं राजनेताओं में विकास की इच्छाशक्ति नहीं होने के चलते वार्ड 7 और 8 नई रोड भण्डारीडीह जानेवाली सड़क लगभग दो- तीन साल से अपनी बदहाली पर आसू बहा रहा है। कई मोहला को जोड़नेवाली इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों लोग सफर करते हैं। दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। फिर भी किसी को इसकी सुध लेने की फुर्सत नहीं है। सड़क में जगह-जगह बने गढ्डे व उबड़-खाबड़ सड़क इसकी जर्जरता को खुद बया करती है। सड़क जर्जर होने के कारण दोपहिया व छोटे वाहन चालकों को तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके चलते इस मार्ग में कभी भी बड़ी हादसा हो सकती है। बरसात के दिनों में तो सड़क की हालत और भी नारकीय हो जाती है। जगह-जगह पूरी तरहा टूटी सड़क और कई जगह तो पूरी तरह कीचड़मय हो गई है। जिससे होकर निकलना राहगीरों को मुश्किल हो जाता है। अब तो हालत यह है कि अभिभावक अपने बच्चे को इस सड़क से होकर स्कूल भेजने में भी डरते हैं क्योंकि पता नहीं कब हादसा हो जाए। ऐसा नहीं है कि क्षेत्र के लोगों ने इस सड़क के पुनर्निर्माण की माग जोर शोर से नहीं उठाया। कई बार इस क्षेत्र के लोगों ने गिरीडीह विद्यायक सुदिव कुमार सोनू व नगर निगम से पहल करने का मांग किया था। लेकिन उनकी आवाज शायद अभी तक नही सुनें। तभी तो इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह सड़क कोढ़ में खाज बना हुआ है।

8
4403 views