logo

सरकारी दरों पर पौधे उपलब्ध ,किसान पौध रोपण में करे इस्तेमाल –सीमा सिंह राणा



जौनपुर
जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया है कि पौध रोपण का अनुकूल समय चल रहा है। उद्यान विभाग की राजकीय पौधशालाओ बक्शा व पालीटेक्निक पर रोपण किये जाने हेतु 35000 कलमी फलदार पौधे उपलब्ध है, जिनकी सरकारी दरे निम्नवत है, जिसमें आम दशहरी, चौसा रु0 39 प्रति पौध, आवंला नरेन्द्र-7 नरेन्द्र-10 रु0 28 प्रति पौध, बेल नरेन्द्र-5, नरेन्द्र-9 रु0 26 प्रति पौध, नीबू कागजी, पन्त लेमन रु0 20 प्रति पौध, अमरूद इलाहाबादी सफेदा, एल-49 रु0 29 प्रति पौध निर्धारित है।
               उन्होंने कृषक बन्धुओ, संस्थाओ के प्रतिनिधि, उद्यमी व जन मानस से अपील है कि उपरोक्त फलदार कलमी पौधे सरकारी दरो पर पौधशाला में उपलब्ध है। किसी भी कार्य दिवस में पौधशाला प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह, मोबाइल नम्बर-8795019712 से सम्पर्क कर पौधे प्राप्त किये जा सकते है।

103
2559 views