logo

ब्रेकिंग, #देवरिया, छत से बंदूक में गोली भरता पूर्व प्रधान पुत्र रुद्र

ब्रेकिंग, #देवरिया, छत से बंदूक में गोली भरता पूर्व प्रधान पुत्र रुद्र प्रताप यादव,

पुरानी रंजिस को लेकर गांव के रोड के कार्य के दौरान हुआ विवाद,गांव में पूर्व प्रधान के छत से चली गोली जिसमे रुद्रपुर प्रताप यादव, मार्कंडे यादव, उदय प्रताप यादव शामिल है, पुलिस ने दो को लिया हिरासत मे, आगे की कार्यवाही में जुटी पुलिस।

◆श्रीरामपुर थाना के क्षेत्र के गौतमा गांव मे चली गोली,

◆गोली कृपा शंकर 58 वर्ष पुत्र सूरज सिंह के बाह मे लगी गोली।

◆वर्तमान प्रधान राज कुमार कुशवाहा 48 वर्ष सरजू सिंह व

◆मंझरिया देवी, 50 वर्ष पति कमल शर्मा को भी गोली छूते हुए निकली।

◆वर्तमान प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच हुई गोली कांड का मामला ।

0
4819 views