logo

भोजन संचालन में नजर आने लगी लापरवाही यहां नही बना भोजन कक्ष में लटकता रहा ताला

विद्यालय में शिक्षा सत्र शुरू होते ही मध्यान भोजन संचालन में नजर आने लगी लापरवाही यहां नही बना भोजन कक्ष में लटकता रहा ताला

डिंडोरी के ग्राम पंचायत पलकी में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मध्यान भोजन संचालन में शिक्षा सत्र के शुरू होते ही अनियमिताएं नजर आने लगी हैं । जबकि 18 तारीख से स्कूलों में मध्यान भोजन बनना शुरू हो गया है ।लेकिन पालकी ग्राम पंचायत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रसोइया नदारत रहे तो वही विद्यालय के रसोई में ताला लटकता रहा जब विद्यालय के शिक्षकों से जानकारी लेना चाही गई तो उन्होंने कहा कि यहां तो शिक्षक भी नहीं आते हम रसोइयों का क्या बताएं कहकर जानकारी देने से बचते नजर आए बच्चों ने भी बताया कि आज रसोई में कोई नहीं आया ना ही आज मध्यान भोजन हमें मिला है।

107
3892 views