logo

बजरंग दल चपहरी सेवा सप्ताह के तहत निशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजित किया

*बजरंग दल पूर्णियाॅं ने सेवा सप्ताह के तहत निशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजित किया*

बजरंग दल के द्वारा पुरे देश भर मे सेवा सप्ताह 24 जून से 30 जून 2024 तक चलाया जा रहा है, जिसमे वृक्षारोपण, रक्तदान, चिकित्सा शिविर इत्यादि सेवा कार्य किया जा रहा है, इस कार्यक्रम को बजरंग दल पूर्णियाॅं, चपहरी के द्वारा रूपौली प्रखंड के ग्राम चपहरी शिव मंदिर के समीप निःशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर लगाया गया जिसमें सैकड़ो पेसेंट का इलाज एंव जांच, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भवेश रजक जी के द्वारा कर दवाई वितरण का कार्य किया गया है, इस कार्यक्रम का नेतृत्व बजरंग दल जिला संयोजक गुड्डु पटेल जी ने किया एवम् अध्यक्षता चपहरी संयोजक धीरज कुमार जी एवम् पूर्णियाॅं नगर अध्यक्ष वैभव कुमार सिंह जी ने किया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बजरंग दल उत्तर बिहार प्रांत सह संयोजक पंकज सिंह जी थे, पूर्णियाॅं से जिला सुरक्षा प्रमुख अभिनव राज केशरी जी,नगर उपाध्यक्ष चंदन कुमार जी, एवम् नगर सह मंत्री प्रकाश कुमार जी थे, कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संयोजक धीरज कुमार, मंत्री सुशील कुमार, सह संयोजक महावीर कुमार, संपर्क प्रमुख ऋतिक कुमार, सह मंत्री मुकेश कुमार, सह संयोजक मनोज कुमार, बलवीर कुमार, बजरंगी कुमार, पीयूष कुमार, सचिन कुमार, अभिनाश, अजीत, रोहित,गौतम, रूपौली संयोजक विजय यादव, मिलन केंद्र प्रमुख सचिन कुमार, तेलडीहा अध्यक्ष रवि शेखर कुमार, मंत्री चंदन जैसवाल जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें

53
4365 views