logo

एक महीने से स्ट्रीट लाइट के पोल की कोई सुध लेने वाला नही

एक महीने से स्ट्रीट लाइट के पोल की कोई सुध लेने वाला नही

30 जून, सिवानी।

शहर के तोशाम रोड पर कुछ दिन पहले स्ट्रीट लाइट लगी थी। महीने पहले कोई अज्ञात वाहन पोल को
क्षतिगत कर गया । नगरपालिका प्रशासन ने एक महीना बीत जाने के बाद भी पोल की कोई सुध नही ली हैं । शहर के गणमान्य लोगों ने कहा कि पोल से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं। ये ही नही कई महीने बीतने के बाद में स्ट्रीट लाइटों की भी कोई सुध नहीं ली हैं | कई लाइटों के मुंह ऊपर की तरफ को है और कुछ के मुँह बराबर में हैं। समाजसेवी कर्मबीर ने बताया कि अगर इन स्ट्रीट लाइटों को ठीक नही किया गया तो हम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

100
9434 views