logo

अहमदाबाद स्थित मोटिवेशन फाउंडेशन द्वारा गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के कवाट तालुका में पद्मश्री परेशभाई राठवा से हस्तकला कारीगरी और कारीगरों को नई भारत सरकार की योजना की जानकारी प्रदान की गई।

गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के कवाट तालुका में पद्मश्री परेशभाई राठवा से हस्तकला कारीगरी और कारीगरों को नई भारत सरकार की योजना की जानकारी प्रदान की गई।

इस कार्यक्रम में संस्था के प्रमुख श्री मेहुल भारती उप प्रमुख हर्षद सोलंकी और संस्थान के ट्रस्टी मालदेव ठाकोर की उपस्थिति रही ।

भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा २५ दिवसीय हस्तकला वर्कशॉप का आयोजन संस्था द्वारा किया जाए गा और नई तकनीकी नई डिजाईन के बारे में बताया और प्रेक्टिस कराया जाए गा साथ ही भारत सरकार द्वारा कारीगरों को स्टाइपेंड मिलेगा और आर्थिक और सामाजिक रूप से अपनी आजीविका का चयन कर सके और अपने और अपने परिवार का आर्थिक उत्थान करे ।

131
15318 views