logo

नकली सामान का जखीरा बरामद दिल्ली में नकली हार्पिक और लिज़ॉल डेटॉल शोप बरामद दुकानदार गिरफ़्तार

आज आउटर distt. DIU पुलिस ने डीसीपी साहब के आदेश पर सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में एक दुकान पर छापेमारी कर लाखों का नकली हार्पिक लिज़ोल और डेटॉल शोप बरामद किया दुकानदार से पूछताछ में उसने ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए नकली हार्पिक लिज़ोल और डेटॉल बेचने की बात मानी।कंपनी के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली कि सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में एक दुकानदार RB India company ka नकली सामान बेच रहा हैं इससे कंपनी की साख को ओर आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा है इसकी सूचना कंपनी अधिकारियों ने तुरंत एसीपी DIU / outer district को दी एसीपी साहब ने तुरंत डीसीपी साहब से बात करके एक टीम तैयार करने ओर दुकान पर रेड करने की परमिशन दी जब टीम ने दुकान पर छापेमारी की तो पहले तो दुकानदार समान को असली बताकर पुलिस और RB इंडिया के अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश करता रहा जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दुकानदार ने नक़ली समान की बात कबूल कर ली और पुलिस को दूकान से लाखों रुपए का नकली हार्पिक लिज़ोल और डेटॉल बरामद हुआ। दुकानदार को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है

15
10929 views