logo

श्री श्याम यूवा वेलफेयर सोसाइटी कोटकपूरा पंजाब PBG वेलफेयर क्लब की तरफ से मीसण 1313 के अधीन 1 रक्तदान कैंप लगाया गया |

श्री श्याम यूवा वेलफेयर सोसाइटी कोटकपूरा
30 जून शहर कोटकपूरा की संस्था PBG वेलफेयर क्लब की तरफ से मीसण
1313 के अधीन 1 रक्तदान कैंप लगाया गया | संसथा के 15 वर्ष पूरे होने की खुशी मे लगाया गया | जिसमे श्री श्याम युवा वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से सेवा की गई | संस्था की तरफ से 50 के करीब रकतदानी रक्त दान करके गए | साथ में श्री श्याम युवा वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा ठन्डे भरमि वाले दूध की स्टाल पर सेवा की गयी | श्री श्याम युवा वेलफेयर सोसाइटी सारे शहर निवासियों का धन्यवाद करती है जिन्हो ने इस कैंप में अपना योगदान डाला | इस समय संस्था प्रधान सचिन सिंगला, महासचिव मुकुल बंसल, कोषाध्यक्ष करन सिंगला, उप प्रधान अमित गोयल , उप चेयरमैन सतिश सिंगला, पी.आर.ओ चन्दर गर्ग, सलाहकार प्रिंस बांसल, प्रदीप मित्तल,विवेक गर्ग, सुरिंदर कुमार, वासु गोयल,मोहित गोयल ,दिवांशु मित्तल, कुणाल मित्तल, निखिल बंसल, आदित्य, प्रथम बांसल, अंकुश कामरा हाजिर थे |

18
14102 views