logo

यन यन पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज लेहरा स्टेशन की यूपी बोर्ड 10वीं जिला टॉपर छात्रा निधि यादव को जिला स्तर पर किया गया सम्मानित


राकेश अग्रहरी


महराजगंज महराजगंज लेहरा स्टेशन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2024 में उत्तीर्ण प्रदेश व जनपद स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह महराजगंज कलेक्ट्रेट के बुद्धा सभागार मे आयोजित किया गया
एन एन पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज लेहरा स्टेशन की छात्रा निधि यादव पुत्री श्री संजय यादव जो हाई स्कूल की परीक्षा में जिला टॉप करने व प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त करने सफल रही मुख्य विकास अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक के गरिमामय उपस्थिति में जिलाधिकारी महराजगंज अनुनय झा द्वारा निधि यादव को एक लाख का चेक ,टैबलेट ,मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ,निधि यादव के सम्मानित होने पर विद्यालय परिवार व क्षेत्र के लोग बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं विद्यालय के प्रबंधक पंकज कुमार यादव ने सभी छात्र व छात्राओं को बड़ी सफलता के लिए कड़ी मेहनत करने का शुभकामनाएं देते हुए ,सभी अध्यापकों ,अध्यापिकाओं तथा क्षेत्र के समस्त अभिभावक के प्रति आभार प्रकट किया I

105
8585 views