logo

मध्यप्रदेश के jabalpur "कटंगी से कठमुल्ला भागों,अगर बजरंग दल अपनी पर आ गया तो तुम्हे अपनी बस्तियां खाली करनी पड़ जायेगी, हम हिंदू तुम्हारे घरों का एड्रेस बदल देंगे"

मप्र के जबलपुर में कटंगी थाना क्षेत्र में VHP व बजरंग दल के कार्यक्रताओं ने रैली निकालते हुए मुस्लिमों के ख़िलाफ़ भड़काव बयानबाजी करते हुए नरसंहार के लिए उकसाने की कोशिश की, कटंगी की पहाड़ी पर कुछ अवशेष मिले थे जिन्हें प्रशासन ने गाय के ना होने और 2 साल पुराने होना बताया लेकिन अब बजरंग दल VHP के कार्यकर्ता प्रशासन के ख़िलाफ़ ही प्रदर्शन करने लगे और यहां तक कि @jabalpurdm के बारे में ही कह दिया कि "लगता है कलेक्टर को विदेश से फंडिंग हुई है"

सरेआम मुस्लिमों के नरसंहार और उन्हें भगाने की धमकी दी जा रही है उनके घरों का अडूस और तस्वीर बदलने की बात की जा रही है, क्या आप ऐसे फ्रिज एलिमेंट्स के ख़िलाफ़ कार्रवाई में कुछ तत्परता दिखा पायेंगे । आपकी क्या राय है comments करें।

17
12664 views