
शाहजहांपुर के खुदागंज थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ऑटो लिफ्टर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार
-11 मोटरसाईकिलें एवं नाजायज असलहे हुए बरामद
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश)। यूपी के शाहजहांपुर ज़िले के खुदागंज थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर किस्म के ऐसे सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो शहर में बड़ी घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की 11 मोटरसाईकिलें, देशी तमंचा व चाकू बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया।
एस पी देहात निपुण अग्रवाल व सी ओ तिलहर परमानंद पांडे के अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत थाना खुदागंज पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब शहर में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आटो लिफ्टर गैंग के सदस्य चोरी की 11 बाइकों के साथ धर दबोचे गए।
थाना खुदागंज प्रभारी निरीक्षक वकार अहमद खान को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। एसओ ने तुरंत ही मुखबिर द्वारा बताए स्थान को चारों तरफ से घेर लिया।
पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। एसओ वकार अहमद ने अपने अधीनस्थों एसआई राजपाल सिंह, कांस्टेबिल दीपक कुमार, शाहरुख हसन, पुष्पेंद्र कुमार ,अंकित तोमर, वीरेंद्र कुमार व सुभाष चन्द्र की मदद से पीलीभीत निवासी सोनू उर्फ रोहित,शाहजहांपुर निवासी रामपाल पुत्र डोरी लाल व वीरपाल को धर दबोचा। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।