
कानपुर नगर ब्रेकिंग नगर निगम जोन 4 मैं हुआ नाला निर्माण के नाम पर भ्रष्टाचार जिसका नतीजा वार्ड 42 परमट की जनता को झेलना पड़ रहा है बरसात मैं चालू नाले का पानी जनता के घरों में
ऐसा पहली बार हुआ है
परमट वार्ड 42 कुरील मर्ग रोड आर्यनगर विधानसभा मैं (पूर्व पार्षद कीर्ति अग्निहोत्री ) नगर निगम के नाले को गलत तरीके से बनवाया था जिसका नतीजा बरसात मैं वार्ड 42 की जनता तो भोगना पड़ रहा है
नगर निगम जोन 4 के बड़े-बड़े जोनल अधकारियों को सूचित किया गया परन्तु कोई कार्रवाही नहीं हुई जिसका नतीजा आज वार्ड 42 परमट की जनता को भोगना पड़ा. लोगो के घरों पानी भरा ऐसा पहली बार हुआ है गलत नाले का निर्माण के कारण, क्षेत्रीय जनता द्वारा नगर निगम जोन 4 की समस्या से उच्च अधकारियों से लिखित शिकायत की गई परन्तु कोई जांच नहीं हुई और समस्या वैसे ही बनी रही अभी पहली बारिश में यह हाल है पूरी बारिश बाकी है कृपया करके बीजेपी के बड़े पद अधिकारियों से मेरा 🙏🙏🙏🙏 के निवेदन है की नगर निगम जोन 4 के अधिकारियों से बात कर के जल भराव की समस्या का समाधान करवाने की कृपा करें जिससे वार्ड 42 परमट की जनता समस्या का समाधान हो सके.धन्यवाद उम्मीद है कि इसका समाधान होगा
वार्ड 42परमट कानपुर नगर में माननीय मेयर साहिब ( अम्मा जी ) पूर्व विधानसभा प्रत्याशी माननीय सुरेश अवस्थी जी, बीजेपी उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला जी. भाजपा वर्तमान पार्षद जितेंद्र बाजपेई जी का निवास भी है