logo

Gurugram

100 प्रतिशत प्रॉपर्टी आईडी सेल्फ सर्टिफाई कराने वाली आरडब्ल्यूए को मिलेगा पांच लाख का अतिरिक्त बजट
प्रॉपर्टी टैक्स डाटा से संबंधित प्राप्त होने वाली आपत्तियों की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने कहा कि लंबित आपत्तियों की संख्या 750 से अधिक ना हो तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि बिना किसी वैध कारण के आपत्तियों को रिजेक्ट या रिवर्ट भी नहीं किया जाना चाहिए। इस बारे में संयुक्त आयुक्त जोन वाइज जांच करें तथा अगर बिना कारण के किसी फाइल को रिजेक्ट या रिवर्ट किया गया है, तो ऐसा करने वाले संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

129
3183 views