logo

श्री राधाकृष्ण सेवा समिति का नौवां विशाल भण्डारा 26 को

बड़ौदा (श्योपुर, मप्र)। श्री राधाकृष्ण सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित नौंवा दो दिवसीय विशाल भण्डारा 26 व 27 दिसम्बर को कृष्ण धाम गोवर्धन में आयोजित किया जाएगा । 

समिति के अध्यक्ष राधेश्याम नामा ने बताया कि हर साल होने वाले इस भण्डारे में की जनता का अपार सहयोग हमें प्राप्त हो रहा है । इसके लिए समिति की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से इस भण्डारे में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की अपील भी की है।

148
14856 views