logo

हल्की बारिश में भी दिन भर के लिए कटीं रही है बिजली, लोगों को झेलनी पड़ती है काफी मुसीबत

फारबिसगंज प्रखण्ड क्षेत्र के सैफगंज
में हल्की बारिश के बाद बिजली आपूर्ति डीपी से बाधित कर दिया जाता है
बरसात एवं गर्मी के दिनों में बिजली विभाग पूरी तरह मनमानी पर उतर जाती है. हल्की बारिश हुई कि दिनभर के लिए बिजली काट दी जाती है. अभी भी बाधित है कहीं भी खराबी रहती है तो पूरे गांव की बिजली काट दी जाती है ऐसा यहाँ के ग्रामीणों का कहना है डीपी हटाने को लेकर कई बार आवेदन दिया गया है लेकिन अभी तक डीपी नहीं हटाया गया ।

116
12644 views