logo

पत्रकार कुदुस आलम पर हुआ जानलेवा हमला

गिध्दौर/चतरा प्रखंड के मीडिया अवलोकन अखबार के संवाददाता कुदुस आलम पर हुई धारदार हथियार से जानलेवा हमला। घटना मंगलवार की देर शाम 7:00 की है। इलाज के लिए चतरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर हॉस्पिटल किया गया रेफर। पत्रकार के जानलेवा हमला होने पर प्रेस क्लब चतरा के अध्यक्ष सुनील कश्यप पहुंचे हॉस्पिटल। मामला पहुंचा थाना। हमलावरों की हुई पहचान, जांच में जुटी पुलिस।

7
10348 views