logo

Jamshedpur- मानगो नगर निगम में नाली जाम की शिकायत पर कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत

प्रिय महोदय,
हम आज मानगो नगर निगम में नाली जाम की शिकायत दर्ज कराने आए थे। जब हमने शिकायत को डायरी में लिखवाने के बाद जांच शुरू की, तो हमने एक संपर्क नंबर माँगा ताकि यदि नाली साफ न हो तो हम उस नंबर पर कॉल कर सकें। क्योंकि हम नौकरी करने वाले लोग हैं और रोज़-रोज़ नगर निगम नहीं आ सकते। जैसे ही हमने नंबर की मांग की, आपके कर्मचारी ने हमारे साथ बदतमीजी की। जब हमने उनसे उनकी आईडी मांगी, तो उन्होंने आईडी दिखाने से इनकार कर दिया। इसी दौरान जब हमने अपने फोन से वीडियो बनाना शुरू किया, तो उन्होंने उसका भी विरोध किया।

मुझे आपके कुछ सवालों के जवाब चाहिए:

क्या जनता नंबर नहीं मांग सकती? अगर नहीं मांग सकती, तो क्यों?
अगर कोई अधिकारी बदतमीजी करे, तो क्या उसकी आईडी नहीं देख सकते? और क्यों नहीं देख सकते?
क्या हम लोग अंदर फोन का कैमरा ऑन नहीं कर सकते? अगर नहीं कर सकते, तो क्यों?
इन सभी सवालों का जवाब हमें लिखित में चाहिए ताकि हम जनता को सूचित कर सकें।

कृपया इन सवालों का संतोषजनक उत्तर प्रदान करने का कष्ट करें।
मजहर खान
आजाद समाज पार्टी
जिला युवा अध्यक्ष
धन्यवाद,

121
427 views