बघौचघाट क्षेत्र में बिजली की चेकिंग से मचा हड़कम्प
देवरिया (उत्तर प्रदेश)। बघौचघाट क्षेत्र में हुई विद्युत जांच अभियान से कई गांवों में हड़कंप मचा।
विद्युत विभाग की टीम द्वारा मंगलवार को ग्राम सभा के अंदर जांच अभियान शुरू किया। बघौचघाट सबस्टेशन जेई हरिनंदन राय ने कहा कि 20,000 रुपये की ऊपर की रकम बकाया होने पर कनेक्शन डिस्पोज कर दिया जाएगा और तत्काल उसे रसीद काट कर दी जाएगी, जिसका भुगतान उसे विद्युत विभाग कार्यालय पर जाकर करना होगा।
जेई अभिनंदन राय ने कहा कि 17 दिसम्बर को ग्राम हर हंग पुर सेमरी में कैंप लगेगा जिसमें एसडीओ समेत बिजली विभाग के सभी कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे। वहां उपभोक्ताओं की बिजली सम्बंधी सभी समस्याएं सुनीं जाएंगीं और उनका समाधान किया जाएगा।