logo

श्योपुर ज़िले में पिछलें 24 घंटे में हुई झमाझम बारिश से बंजारा डैम हुआ ओवर फ्लो निचली बस्ती वालों के मन में हुआ डर व्याप्त ।

पिछले 24 घंटे से श्योपुर ज़िले तथा आस पास के कई इलाको में लगातार झमाझम बारिश हो रही है जिसके चलते नदी नाले तथा श्यौपुर पर बना हुआ बंजारा डैम भी ओवर फ्लो हो चुका है लगातार बारिश होने से निचली बस्तियों में रहने वाले लोगो में इससे डर की आशंका व्याप्त है ।

10
5284 views