logo

पत्नी और बहू ने की गुलाब यादव की हत्या

 संत रविदासनगर (उत्तर प्रदेश)। कोईरौना थाना क्षेत्र के इनारगांव में बीते शनिवार को गुलाब यादव की हत्या का पर्दाफाश मंगलवार को संत रविदासनगर के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में किया। 

श्री सिंह ने बताया कि गुलाब यादव के चार पुत्र हैं। इसमें गुलाब यादव का अपनी छोटी बहू के साथ अवैध संबंध था और गुलाब यादव अपनी सारी संपत्ति अपनी छोटी बहू और उसकी बेटी के नाम करना चाहता था और इसी को लेकर आए दिन उसके घर में झगड़ा होता था। घटना के दिन भी गुलाब यादव अपनी छोटी बहू के साथ सोया हुआ था। 

उन्होंने बताया कि इसी बीच गुलाब यादव की बड़ी बहू और पत्नी आती दिखाई दी, जिससे डरकर गुलाब यादव की छोटी बहू गुलाब यादव को सोता छोड़कर अपने कमरे में चली गई और गुलाब यादव की पत्नी और उसकी बड़ी बहू ने मौक़ा पाकर सोते समय गुलाब यादव पर गड़ासा से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।  

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुलाब यादव बचने के लिए अपने छोटी बहू के दरवाजे को खटखटाया, लेकिन बहू ने अपना दरवाजा नहीं खोला और गुलाब फिर जाकर बाहर पड़ी चारपाई पर लेट गया। इसकी जानकारी होने पर उसकी छोटी बहू ने पुलिस को सूचित किया। छोटी बहू और पुलिस के लोगों ने गुलाब यादव को एंबुलेंस से लेकर हॉस्पिटल गए, जहां कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। 

 घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक सहित क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटी और आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

145
22882 views