logo

शासन और प्रशासन की लापरवाही

वॉर्ड नंबर 12 खटीकन मोहल्ला में अध्यक्ष के भाई अरविंद खटीक पिता मैयादीन खटीक द्वारा नाली के ऊपर पिलर खड़े करके और आम रास्ता बंद करके सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बना रहा है जिसका स्टे आर्डर मेरे द्वारा थाना चंदला में दिया गया जिसका अभी कोई भी अभी प्रतिक्रिया नहीं हुई जिससे वह अपना मकान आराम से बनवाने में लगा है यहां तक की स्टे आर्डर एसडीएम कार्यालय द्वारा प्रदान किया गया जिसकी अवहेलना हो रही है जिसका कारण केवल शासन और प्रशासन जिम्मेवार है जो ऐसा हो रहा हैं।

0
13139 views