
नगर निगम द्वारा जलकर बकायादारो के खिलाफ वसूली को लेकर निगम ने शिकंजा कसना प्रारंभ किया
4 करोड़ वसूलना बाकी है ,बकाया जलकर जमा नहीं करने पर नल कनेक्शन काटे जायेंगे —निगम आयुक्त श्रीवास्तव
बुरहानपुर: अब्दुल जब्बार खान वित्तीय वर्ष 2023-24 की जलकर वसूली पत्रक का अवलोकन करने पर पाया गया कि वर्ष 2023-24 में जलकर वसूली बहुत ही कम है। वर्ष 2023-24 के पूर्व के बकाया व वर्तमान वित्तीय वर्ष के जलकर की शत प्रतिशत वसूली करने व अवैध नल कनेक्शन से राशि वसूल कर वैध करने की कार्यवाही एक अभियान सोमवार से चालू किया जाएगा
आज नगर निगम परिसर के एम आई सी हॉल में नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव द्वारा सभी सेक्टर सुपरवाइजर इंजीनियर टैक्स मोहरिर स.रा.नि.तथा पानी छोड़ने वाले कर्मचारियों की मीटिंग ली
बैठक में बैठक में शहर के सबसे ज्यादा जलकर का बकया इन्ही वार्डो में बाकी है उनमें तिलक वार्ड आलमगंज वार्ड दाउदपुरा वार्ड ,शनवारा वार्ड,खानका वार्ड ,राजपुरा वार्ड ,डाकवाड़ी वार्ड , राजीव वार्ड ,इंदिरा कॉलोनी ,गांधी कॉलोनी आदि वार्डो में सबसे ज्यादा जलकर का बकाया बाकी है यह अभियान लगातार 30 सितंबर 2024 तक चलेगा
बैठक में आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने जलकर की वसूली को संतोषप्रद नहीं बताते हुए नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने लक्ष्य हासिल करने के लिए जल कर वसूली अभियान चालू कर जो बकायादारों पर जलकर 4 करोड़ बाकी है उनसे वसूली की जाए
बड़े पैमाने पर अवैध नल कनेक्शन विच्छेद करने तथा बकायादारों से वसूली के लिए सतत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए थे। जलकर बकायाकर जमा ना करने पर बकायादारो के नल कनेक्शन काटे जाएंगे तथा संपत्ति कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी इसके जिम्मेदार वह स्वयं रहेंगे
निगम आयुक्त के श्री संदीप श्रीवास्तव ने बकायादारों को जलकर की राशि जमा करा कर असुविधा से बचने की अपील की गई है
निम्नानुसार दल गठित किया जाता है। वसूली दिनांक 08.07.2024 से किया जायेगे
जलकर वसूली का यह अभियान श्रीमती ज्योति सुनारिया, सहायक आयुक्त, श्री शेख इसाक प्रभारी रा.उ. निरीक्षक, वार्ड क्रमाक 01 से 24 के लिये व श्री शशिकांत पवित्रे, रा.उप. निरीक्षक वार्ड क्रमाक 25 से 48 के लिये निरंतर वसूली दल के सदस्यो के साथ समन्वय कर वसूली कार्य करेगे।
बैठक में निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया, उपयंत्री गोपाल महाजन अशोक पाटिल, राजस्व अधिकारी शशिकांत पवित्रे,निगम इंजीनियर , सेक्टर सुपरवाइजर वॉलमैन सहायक राजस्व निरीक्षक ,निगम के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे