logo

कलेक्टर एसपी ने किया टॉपर विध्यार्थियो को प्रोत्साहित,,,

बुरहानपुर: अब्दुल जब्बार खान बुरहानपुर प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा अयोजित मेघावी छात्र सम्मान समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि के रुप मे कलेक्टर भव्या मित्तल और एसपी देवेन्द्र पाटीदार ने जिले के टॉपर विध्यार्थियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।
शनिवार दोपहर शहर के कलचुरी हैय मंगल भवन मे प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन का द्वितीय मेघावी छात्र सम्मान समारोह अयोजित हुआ।जिसमे जिले की 30 अशासकीय स्कूलो के 200 विध्यार्थियो का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। कक्षा 5 वी , 8 वी, 10 वी और 12 वी बोर्ड परीक्षा मे मेरिट लिस्ट के आधार पर चयनीत छात्र छात्राओ को अतिथियो ने प्रोत्साहित किया। कलेक्टर भव्या मित्तल ने विध्यार्थियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमे अपने पाठ्यक्रम के अलावा अन्य किताबे,नोबेल और मैग्जिन भी पढ़नी चाहिये ताकी हम अतिरिक्त ज्ञान अर्जित कर सके वही एसपी देवेन्द्र पाटीदार ने नये कानून की जानकारी देकर बालिकाओ की सुरक्षा को लेकर कानून के बारे मे शिक्षित करने की बात कही, कार्यक्रम मे समाज सेवी होसन्ग हवलदार और सी ए प्रशांत श्राफ ने मौजुद विध्यार्थियो को मार्ग दर्शन प्रदान किया। इस दौरान प्राईवेट स्कूल वेल फेयर अध्यक्ष विजय परीहार , उपाध्यक्ष विजय राठौर,सचिव आस्था राय, कोषाध्यक्ष सैयद मीर , सहित बड़ी नीजी स्कूलो के संचालक व प्रचार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र शाह और माधव बाला पुरकर ने किया और अन्त मे प्रवक्ता निलेश महाजन ने कार्यक्रम मे पधारे अतिथियो का आभार व्यक्त किया।

10
1786 views