हादसे को दावत दे रही बन विभाग की घोर लापरबाही
फर्रुखाबाद -संकिसा
पुनपालपुर के पूर्व प्रधान दीपक राजपूत ने आज वन विभाग के सभी आला अधिकारियों को सूचना दी पर कोई भी कार्यवाही नही हुई,इससे पहले वन विभाग को लिखित में भी प्रार्थना पत्र दे चुका हूं,पर आज तक कोई अमल नही किया गया है,यहां तक की वन विभाग के कर्मचारी फोन तक नही उठा रहे हैं,दीपक राजपूत ने अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट डाली है।जिसमे कहा है, कि वन विभाग ध्यान दे,कई बार कह चुका हूं और लिखित भी दे चुका हूं।अगर कोई हादसा हुआ तो इसकी पूरी जिम्मेदारी वन विभाग की होगी, इस शीशम के पास में एक मकान बना हुआ है,जिसमे पूरा परिवार रहता है,एक शीशम आज रात में गिर भी चुकी है,इसका भी गिरना तय है,जब की पूरे मेरापुर थाने क्षेत्र में खुलेआम लकड़ी कटती है,उसके लिए कोई दिक्कत नही है,पर जहां पर पूरा खतरा नज़र आ रहा है, उस लकड़ी को कटना सही नही लग रहा है,आज रात में एक शीशम गिर भी चुकी है,और आए दिन कोई न कोई हादसा जरूर हो जाता,