logo

राज्य सरकार के लापरवाही से जन जीवन अस्त व्यस्त

बगहा एक के पश्चिमी चंपारण जिले में शलहा पंचायत सहित अन्य जगह मे घुसा बाढ का पानी
सलाह बरियारवा पंचायत में लगातार हो रही बारिश और नेपाल के द्वारा छोड़ा गया 5 लाख क्यूसेक पानी की वजह से सलाह पंचायत के पास मसान नदी खोटी नदी तथा अन्य छोटी-बड़ी नदियां अपने उफान पर हैं जिसके वजह से गांव में घुस गया 3 फीट पानी ग्रामीण आदि तथा आपदा मित्र निप्पू कुमार कुशवाहा ने बताया कि सरकार के द्वारा यहां पर गाईड बांध की प्रस्तावना थी जो कि धरातल पर नहीं उतरी जिसके वजह से हर साल यहां के लोगों को यह परेशानियां झेलनी पड़ती है इस बार की परेशानियां कुछ ज्यादा ही है अभी बाढ़ का मौसम आया नहीं अभी से ही ना कोई मार्केट जा रहा है ना घर से निकल पा रहे हैं

4
9998 views