logo

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सुबह से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरन्तर भ्रमण कर राहत एवं बचाव कार्य का लेते रहे जायजा* *जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के प्रति हर सम्भव सहायता के लिए प्रतिबद्ध-जिलाधिकारी*


जनपद श्रावस्ती, जनपद में भारी बारिश एवं बाढ़ के दृष्टिगत राहत एवं बचाव कार्य कराया जा रहा है। जिसके तहत जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने प्रातःकाल से ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरन्तर भ्रमण कर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेते रहे। इस दौरान बाढ़ से प्रभावित जनपद के कुल 22 गावों में तहसील भिनगा के अन्तर्गत भाखला पुल के पास रेहरा गांव में 19 लोगों का रेस्क्यू किया गया, बेचईपुरवा में 33 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। इसी प्रकार तहसील इकौना के अन्तर्गत मध्यनगर में 30, कोटवा में 18, पुरूषोत्तमपुर में 12, दुलहिया में 14, रामपुर त्रिभुवना में 02 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया एवं सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। तहसील जमुनहा के अन्तर्गत ग्राम जोगिया 20, वीरपुर लौकिहा 60, शिकारी चौड़ा में 30, केवटन पुरवा में 15 व बांसगढ़ी में 02 लोगों को रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया तथा स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी गई।  इस दौरान जनपद के विभिन्न स्थानों पर रेस्क्यू कर 147 पशुओं को पशु आश्रय स्थल एवं 600 निराश्रित गोवंश को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा निरंतर पशुओं के लिए हरे चारे एंव आवश्यक दवाओं आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके अतिरिक्त अशरफ नगर तटबन्ध एवं अंधरपुरवा तटबन्ध पर कटान की सूचना प्राप्त हुई, जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता बाढ खण्ड एवं प्रान्तीय खण्ड लो0नि0 वि0 को राहत एवं बचाव कार्य हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए तटबन्धों को दुरूस्त कराया गया।
 भाखला पुल के समीप बसे लोगों से बात कर बाढ़ पीड़ितों का कुशल क्षेम जाना तथा उनसे सुरक्षित स्थान पर जाने हेतु अपील किया। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामवासी अपने अपने पशुओं को लेकर राहत शिविरों में चले जाए, जिला प्रशासन द्वारा वहा पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
 जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकरियो को निर्देश दिया कि जिन गाँवो में बाढ़ का पानी पहुँच गया है उन गाँवो के बाढ़ पीड़ितों को तत्काल एन0डी0आर0एफ0/फ्लड पी0ए0सी0 टीम मदद से बाहर निकाल कर राहत शिविर में भेजा जाय। राहत शिविरों में उनके भोजन की समय समय पर व्यवस्था दुरुस्त रखी जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि बाढ़ चौकियों एवं राहत शिविरों में लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु मेडिकल/मोबाइल मेडिकल टीम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय, ताकि बाढ़ पीड़ित परिवारों को कोई दिक्कत न होने पाएं। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले के तमाम बाढ़ प्रभावित गांवों एवं राहत शिविरों में ग्राम वासियों, बाढ़ पीड़ितों, उनके परिवारों, महिलाओं एवं बच्चों से मिलकर सीधा संवाद किया और उनका उनका कुशलक्षेम जाना और जिला प्रशासन द्वारा प्रदत्त हर सम्भव सहायता का भरोसा दिलाया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जिले की तीनो तहसीलों में एन0डी0आर0एफ0/फ्लड पी0ए0सी0 की टीमों द्वारा युद्धस्तर पर 15 मोटर बोटें एवं नावों से राहत एवं बचाव कार्य जारी है। प्रशासन द्वारा बड़े वाहनों की व्यवस्था कर लोगों को बाढ़ शरणालय तक पहुंचाने हेतु कार्यवाही की जा रही है। सभी राहत शिविरों में पके भोजन का वितरण कराया जा रहा है। उन्होने ग्राम वासियों से कहा कि जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के प्रति हर सम्भव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। सभी लोग धैर्य एवं संयम रखें। सुरक्षा के दृष्टिकोण से यदि पानी बढ़ता है तो बाढ़ पीड़ितों हेतु स्थापित आश्रय स्थल में जाएं और अपने पशुओं/जानवरों को भी सुरक्षित करें।
       जिलाधिकारी ने सभी बाढ़ चौकी प्रभारियों एवं राहत एवं बचाव कार्य मे लगे अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक निगरानी रखने के निर्देश दिए है, ताकि बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत और सहायता प्रदान की जा सके। उन्होंने बताया है कि बाढ़ बारिश आपदाओं के प्रबंधन एवं सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में कंट्रोलरूम की स्थापना की गई है, जिसका नम्बर-8545092198 है, जो 24*7 घंटे संचालित रहेगा।
उन्होने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी निदेशानुसार बाढ़ का पानी घटने के बाद विभिन्न प्रकार के हुए क्षति का आकलन कराकर नियमानुसार क्षतिपूर्ति की कार्यवाही करायी जाएगी
       जायजा लेने के दौरान सम्बन्धित उपजिलाधिकारी गण तथा राहत एवं बचाव कार्य में लगे अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
राहत कार्य लगातार जारी है, सूचनायें संकलित की जा रही हैं। शीघ्र ही अपडेट किया जायेगा। लक्ष्मणपुर बैराज पर जलस्तर लगातार घट रहा है। अतः अपेक्षित है कि शीघ्र ही बाढ़ की स्थिति सामान्य हो जायेगी

10
9934 views