logo

विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से 4 दिन से अंधेरे में रहा गांव

 देवरिया (उत्तर प्रदेश)। जिले के बघौचघाट क्षेत्र नजदीकी सर्विस स्टेशन के गांव अमवा दुबे सेमरी मेहा आराजी मेरी पट्टी  गांव में विद्युत लाइन जर्जर होने के कारण उपभोक्ताओं को प्रॉपर लाइन नहीं मिल पा रही है। उधर गांव में  4 दिन से ट्रांसफार्मर के ऊपर 11000 लाइन का टूटा बिजली का तार गिरा हुआ है।  लोगों ने यहीं से बिजलीघर को फोन करके बात की कि ग्राम सभा में लगे ट्रांसफार्मरके ऊपर 11000 लाइन का तार गिर चुका है। इसे हटाने का निर्णय लें और अपने कर्मचारियों को भेजें। 


इस पर बिजलीघर में मौजूद जेई ने जवाब दिया आप लाइनमैन से कहो और लाइनमैन से संपर्क करो। गांव के व्यक्तियों ने जब लाइनमैन कोफोन लगाया तो लाइनमैन रविंदर यादव ने जवाब दिया कि बस आ रहे हैं, लेकिन वे नहीं आए।  चार दिन बाद जब लोगों ने जब देखा कि कोई सुनवाई नहीं हो रही है तो वह सब स्टेशन बिजली घर बघौचघाट पहुंच गए और वहां जाकर गुहार लगाई  कि हमारे ग्राम सभा में ट्रांसफार्मर लगा हुआ है और उस ट्रांसफार्मर के ऊपर गिरा 11000 का तार उसे हटाने का आप किसी लाइनमैन को आदेश दें या किसी को भेजें। 

उन्होंने  कहा कि ठीक है हम किसी लाइनमैन को भेजते हैं पर मौके पर किसी लाइनमैन नेे अपना फोन नहीं उठाया सभी ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ रखा था। तभी बिजलीघर से बिजली काटी गई और ग्राम सभा के लोगों ने तार को बांस से हटाकर किनारे किया।

147
14743 views