logo

नागौर के ग्रामीण बैंक में 15 लाख रुपये की लूट

नागौर (राजस्थान)। नागौर के जायल के तरनाऊ गांव  में तीन बदमाश हथियारों के बल पर ग्रामीण बैंक से 15 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। नकाबपोश बदमाशों ने पहले तो ग्रामीण बैंक के प्रबंधक को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया, इसके बाद 20 मिनट तक बैंक में लूटपाट करते रहे और 15 लाख रुपये लूट ले गए। यह सारी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

  जायल क्षेत्र के तरनाऊ गांव स्थित ग्रामीण मरुधर बैंक में गुरुवार की सुबह दस बजे बैंक के खुलने के कुछ देर बाद ही बाइक से तीन नकाबपोश बदमाश बैंक में घुस गए तथा वे सीधे बैंक प्रबंधक के कक्ष में जा धमके। प्रबंधक जब तक कुछ समझ पाते कि इससे पहले ही बदमाशों ने उन पर बंदूक तान दी और उन्हें वहीं पर ही बंधक बना लिया।


बताया गया है कि, वारदात के वक्त बैंक में प्रबंधक, स्टाफ और कुछ खाताधारक भी मौजूद थे। सुबह लगभग 10 बजे तीन बदमाश बाइक पर बैंक के बाहर आकर रुके। इनमें से एक ने बैंक में घुसते ही अंदर बैठे कर्मचारी पर बंदूक तान दी। इस बदमाश ने पुलिस की जैसी जैकेट पहन रखी थी। इसके बाद दूसरे बदमाश ने भी बैंक में मौजूद स्टाफ और धनराशि जमा कराने आए लोगों पर बंदूक तान दी। वहीं, तीसरा बदमाश सीधे बैंक मैनेजर के कमरे में पहुंचा और बैंक मैनेजर को उसके केबिन से बाहर निकालकर बाकी स्टाफ और लोगों के साथ एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाश कैशियर केबिन में कैश में रखे हुए 15 लाख रुपए लूटकर भाग गए।

वारदात के वक्त बैंक में मौजूद लोगों का कहना है कि बदमाश, बैंक में आये खाताधारकों और अन्य व्यक्तियों से भी रकम छीन कर ले गए। घटना के वक्त मौजूद लोगों के अनुसार, बदमाशों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच की थी। 

पुलिस आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। 

144
19678 views