रतलाम के श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में मारा छापा !!
रतलाम के श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में मारा छापा रतलाम सैलाना रोड़ डेलनपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र पर स्थितश्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में जिला रतलाम और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने रविवार की छुट्टी पर डाल दी अचानक रेट । आइए जानते हैं क्राइम न्यूज की रिपोर्ट।कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश पर एडमिनिस्ट्रेशन चैतन्य टेक्नो स्कूल पर यह कार्रवाई कीगई मौके पर उपस्थित अधिकारों ने बताया कि सूचना मिली थी की स्कूल परिसर में मनमाने दाम पर यूनिफॉर्म और किताबें विक्रय की जा रही है स्कूल की छापा मारी में बड़ी तादाद के साथ किताबें और यूनिफॉर्म फॉर्म जप्त की गई हैं।किताबों में एक भी एनसी ई आर टी कि नहीं मिली।तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, डी ई ओ केसी शर्मा समेत अन्य अधिकारी जांच कर रहे हैं।बंद पड़े मॉल स्टोक गोदाम और हाल के लगे दरवाजे को मिस्त्री से तोड़ कर दिए गए अंजाम में बडी मात्रा में स्कूल के नियम निति और कानून व्यवस्था के विरुद्ध स्टॉक बडी मात्रा में स्कूल यूनिफ्राम सहित पुस्तकें का भंडारण का निरक्षण कर जप्त किए गए।मॉल जखीरे को अपने कब्जे में लेते हुए बड़े पैमाने पर अंजाम दिया। संचालित चेतन्य टेक्नो के ही हाल में एकत्र कर सील किया गया।मिली जानकारी के अनुसार चैतन्य स्कूल में यूनिफॉर्म और किताबों की अवैध बिक्री की जा रही थी।स्कूल में मनमानी फीस ली जा रही थी सामने आई शिकायत के आधार पर अधिकारियों ने स्कूल संचालक पर चलाया कानून का फंडा।अग्रिम कार्यहाई विधिवत जारी है । क्राइम रिपोर्टर जितेंद्र राव । रतलाम मध्यप्रदेश