
जय राजपुताना संघ ने दी पाट्य सामग्री
*क्षत्राणी कल्प परिवार ने कैलथडा में दि पाठ्य सामग्री*
क्षत्राणी कल्प परिवार जय राजपुताना संघ द्वारा कैलथडा गांव में एक परिवार के दो बालक बालिका को पाठ्य सामग्री भेंट की बालक बालिकाओं के माता पिता नहीं हैं एवं दादी के पास रहते थे जो कूछ समय पूर्व दादी भी नहीं रहें जिससे परिवार में सिर्फ दो भाई बहन ही बचें है जिसे संघ के संस्थापक की मूहिम के निर्देशन में सम्पूर्ण पाठ्यक्रम सामग्री बोर्ड शूल्क समेत योजना के अनुसार दि गई यह मूहिम संघ के विप्सा रेटा द्वारा देश भर में चलाई जा रही है जानकारी देते हुए जय राजपुताना संघ के प्रविण सिंह पडा़वली ने बताया की समाज द्वारा क्षत्राणी कल्प परिवार के माध्यम से अपनी स्वेच्छा से खूशियो के अवसर पर अंशदान किया जा रहा है एवं इन्हीं राशि से समाज को सहयोग किया जा रहा है संघ के सदस्य द्वारा बालक बालिका को तिलक लगाकर पाठ्य सामग्री भेंट की गई अभी तक विधवा पेंशन, पाठ्य सामग्री, सिलाई मशीन, बिमारी में आर्थिक सहयोग, विवाह में मायरे के रूप में एंव वृक्षारोपण का कार्य जैसे लगातार सहयोग कर रहा है एवं इस योजना से लगातार समाजसेवी जूड़ रहे हैं।
बैसहारा जरूरतमंद परिवारों को सहयोग कर रहे। इस अवसर पर जोर सिंह कैलथडा, नारायण सिंह मादड़ी,कमलेन्द्र सिंह कैलथडा,मगन सिंह,देवी सिंह मौजूद रहें।
क्षेत्र में क्षत्राणी कल्प परिवार मूहिम संचालन नागेन्द्र सिंह एवं महिपाल द्वारा
इस मूहिम का विशेष सहयोग रणजीत सिंह, लोकेन्द्रसिंह,कूशाल सिंह, देवेन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह वास , हर्षवर्धन सिंह,जसवंत सिंह का विशेष सहयोग रहा।
यह जानकारी कमलेन्द्र सिंह ने दी।