logo

समाजसेवी ने उठाया वातावरण सुधारने का बीड़ा, खुद के खर्च पर किया वृक्षारोपण...

समाजसेवी ने उठाया वातावरण सुधारने का बीड़ा, खुद के खर्च पर किया वृक्षारोपण...

रतनसिंह राजावत..

बस्सी/ जिस तरह से पेड़ो की कटाई हो रही है ये आने वाले वातावरण के लिए नुकसानदायक साबित होगा। वायुमंडल में ऑक्सीजन की कमी का भी एक बड़ा कारण है पेड़-पौधों को काटना। सरकार और जिला प्रशासन भले ही पौधों को लगाने में पहल न करे पर बस्सी के श्रीरामपुरा निवासी गणपत सिंह राजावत
जो कि अपने दम पर पर्यावरण को संतुलन करने का प्रयास कर रहे है।

समाजसेवी गणपत सिंह जो कि अपने खर्चे से अपने गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विधालय में खाली पड़ी जमीन में मंगलवार को अशोक.नीम शीसम.गुलमोहर आदि के पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया है।

इस मौके पर प्रधानाचार्य धर्मेंद्र यादव.सुरेश कुमार.राजुलाल गुर्जर देवेंद्र सिंह राजावत विक्रम सिंह व स्कूल के छात्र छात्राओं ने वृक्षारोपण किया।

102
3016 views